Uncategorized
शिव शक्ति महिला समिति की सदस्यों ने की जिपं सीईओ से भेंट
धमतरी. सावन मास की शुरुआत हो चुकी है ,चारो तरह हरियाली और खुशहाली देखने को मिल रही है जो हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रही है ऐसे में शहर की हरियाली खुशहाली के लिए शिव शक्ति महिला समिति की सदस्य चंद्रिका साहू ,जानकी गुप्ता ,लक्ष्मी साहू ने सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव से भेट मुलाकात कर नम: शिवाय लिखित वस्त्र ओढ़ाकर सावन की शुभकामनाएं दी। सीईओ जिला पंचायत रोक्तिम यादव ने जिलेवासियों को सावन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की भगवान भोले नाथ आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे सभी जिले वासियों के जीवन में खुशहाली और सम्मपन्नता आए , श्रीमती चंद्रिका साहू ने महिलाओ द्वारा श्रमदान से बन रहे शिव मंदिर की जानकारी दी गई ,समाजसेविका जानकी गुप्ता ने कावड़ यात्रा की महिमा बताते हुए कावड़ यात्रा में चलने के लिए आमंत्रित किया ।