शहनाज अख्तर की भजन संध्या कल
कुरुद। नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा अपने चहेते नीलम चंद्राकर के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या का आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में रविवार 23जुलाई को शाम 7 बजे से किया जा रहा है। कुरूद नगर की पावन धरा पर पहली बार भगवा रंग की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के भक्ति में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि भगवा रंग की सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम जो पहले मैरिज पैलेस ग्राउंड पुराना मंडी कुरूद में किया जाना था। लगातार हो रही बारिश के चलते स्थान परिवर्तित कर नवीन कृषि उपज मंडी में किया जा रहा है है जहां रविवार शाम 7:00 बजे से। भगवान भोलेनाथ, श्री राम और देवी भजनों की सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर अपने भक्ति में भजनों की प्रस्तुति देंगी। उक्ताशय की जानकारी नीलम फ्रेंड्स क्लब के महिम शुक्ला ने दी।