भाजपा सरकार महतारी वंदन से लेकर ,किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य लेकर चल रही है – नागेन्द्र शुक्ला
भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर खरीदी केंद्र घटुला में हुआ किसानों का सम्मान
धमतरी। भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्यादित घटुला पंजी क्र. 278 में सुशासन दिवस के रूप में किसानों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खरीदी केंद्र घटुला में किसानों का साल , श्रीफल भेंटकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र शुक्ला प्रभारी बेलरगांव मंडल भाजपा थे । अध्यक्षता खुशी राम नाग लैम्पस अध्यक्ष ने किया उपस्थित अतिथियों के द्वारा भाजपा सरकार के सुशासन व जनहित के कार्य को आमजन ,किसानों को बताया गया की भाजपा सरकार महतारी वंदन से लेकर ,किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य लेकर चल रही है । अतिथि के रूप में रवि दुबे नगरी मंडल प्रभारी , सरपंच राजू सोम , मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप ,महामंत्री राकेश चौबे , मंडल उपाध्यक्ष मोहन पूजारी , भाजयुमो अध्यक्ष मोनु साहू , पूर्व लैम्प्स अध्यक्ष हेमंत नाग , लैम्प्स प्रबंधक यशु सोनी ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ,जीवन साहू ,लतखोर पटेल,लखन नाग , सुरेंद्रनाग, भुनेश्वर साहू, जीवन साहू, उत्तम साहू, अजय नाग,सीता राम साहू , मेहतरु कश्यप ,परमेश्वर साहू , शांतनु यादव ,लैम्प्स कर्मचारी भानेन्द्र सूर्यवंशी , वाशु पटेल , देवा सोम , खिलावन साहू , विष्णु ओरसा , कमलेश यादव , नितिन यादव ,मंच संचालक दिलीप साहू सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु सम्मिलित थे ।