अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हुआ पुंसवन संस्कार
धमतरी । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनीय माता मां गायत्री के सूक्ष्म संरक्षण में ग्राम सियारी नाला (गुडऱापारा) स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीदी श्रीमती दुलारी सिंह ठाकुर घनश्याम सिंह ठाकुर के विशेष योगदान से पुंसवन संस्कार हुआ। 27 बहानों का गर्भावोत्सव संस्कार डॉक्युमेंट्री फिल्म के माध्यम से दिखाया गया। बड़े ही उत्साह के साथ फिल्म को देखते रहे बाद में बहनों को छत्तीसगढ़ी भाषा में जानकारी दिया। गायत्री परिवार के प्रांतीय जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी साहू, ब्लॉक प्रभारी श्रीमती यशोदा साहू, श्रीमती साधना साहू (शिक्षक), श्रीमती सुधेश्वरी मीनपाल, गोविंद मीनपाल, कौशल प्रसाद साहू लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित रहे।
एक युद्ध नशा के विरुद्ध
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , गुडऱासियारी नाला ( गुडऱापारा )में लंच के बाद 2 : 30 बजे व्यशन मुक्त संबंधित मां सरस्वती के सूक्ष्म व्हाट्सएप संरक्षण में दीपक प्रज्वल कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । जिसमें विद्यालय के मिनेश कुमार अग्रवाल प्राचार्य गायत्री परिवार के परिजन एवं छात्र-छात्राएं सरस्वती मां की वंदना किया तत्पश्चात नशा उनमूलन का डाक्यूमेंट्री प्रारंभ हुआ जिसे देखकर किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का छात्र-छात्राएं निष्ठा पूर्वक शपथ लिया । विद्यालय परिवार मृत्युंजय भारती व्याख्याता, श्रीमती वात्सल्य नेताम ,मदनकुमार, तोषण कोसले ,डी जी उड़सेना , टी के अग्रवाल , सुश्री जागृति साहू , सोहन निषाद, श्रीमती बिंदा यादव एवं गायत्री परिवार के भाई बहनों उपस्थित थे ।