युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

ग्राम देवपुर मेला मैदान में युवा शक्ति का उत्सव – सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के संचार का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के मैदान में टॉस कर खेलों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री हेमन्त चंद्राकर , मंडल अध्यक्ष मिश्री पटेल जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगिरा ध्रुव , उपाध्यक्ष केशव साहू , महामंत्रीद्वय आनन्द स्वरूप मेश्राम एवं निरंजन साहू जनपद सदस्य दिलीप सेन जी, श्रीमती दिनेश्वरी रोशन साहू ,ग्राम सारंगपुरी के सरपंच रामकुमार यादव , हिमांशु शेखर दर्री , पूर्व सरपंच चेतन यदु (देवपुर) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।अपने प्रेरक उद्बोधन में नेहरू निषाद ने कहा युवा ही किसी राष्ट्र की सच्ची शक्ति हैं। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण भी करते हैं। सांसद खेल महोत्सव जैसे कार्यक्रम ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, जिससे हमारे गाँव, हमारे खिलाड़ी और हमारा छत्तीसगढ़ नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक जयघोष कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। खेल महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स एवं अन्य पारंपरिक खेलों की स्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में युवा शक्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना से हुआ, तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं कबड्डी प्रतियोगिता के टॉस के साथ खेल महोत्सव की शुरुआत की गई।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.साथ ही विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला मंत्री हेमन्त चंद्राकर मंडल अध्यक्ष शमिश्री पटेल जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगिरा ध्रुव जी, उपाध्यक्ष केशव साहू महामंत्रीद्वय आनन्द स्वरूप मेश्राम एवं निरंजन साहू, जनपद सदस्य दिलीप सेन , श्रीमती दिनेश्वरी रोशन साहू ग्राम सारगपुरी के सरपंच रामकुमार यादव हिमांशु शेखर दर्री एवं पूर्व सरपंच चेतन यदु (देवपुर)सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
