Uncategorized
लोहरसी में आयोजित फाग महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा नेता हेमराज सोनी
धमतरी मून नाइट क्लब लोहरसी एवं ग्रामवासियो के सहयोग से फाग सम्मेलन का आयोजन किया गया.फाग महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता हेमराज सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.इस दौरान ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया.उन्होंने ग्राम वासियों को होली पर्व बधाइयां दी. श्री सोनी ने कहा कि सबके जीवन में खुशियों के रंग बिखरे ऐसी कामना की. सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाये .इस प्रकार के महोत्सव कार्यक्रम करना चाहिए बच्चों को संस्कार वान करने के लिए उन्हें बड़ों के द्वारा बताए गए चलना चाहिए कार्यक्रम में समिति के तिलक देवांगन मनोज देवांगन मुकेश नेताम मीत नेताम सीतल यादव खेमू यादव देवेंद्र देवांगन विजय देवांगन हेमंत देवांगन भेष साहू परमानंद यादव अजीत साहू विकास देवांगन नोमेश यादव का विशेष सहयोग रहा.