दर्रा में कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने किया महापुरूषों की प्रतिमा का अनावरण
कुरुद. दर्रा के युवा सरपंच त्रिलोचन साहू की विशेष पहल पर गांव के चौक-चौराहों में नेता सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्यय, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी सहित एक दर्जन प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। अनावरण अवसर पर श्री चन्द्राकर ने कहा कि शिक्षित और युवा पीढ़ी के हाथो में नेतृत्व कि कमान हो तो उस जगह नई सोच और ऊर्जा का संचार होता है। कुरुद में दो दर्जन से अधिक पीजी कोर्स वाली शासकीय महाविद्यालय के बाद अब यहां लॉ एवं बीएड की शिक्षा दी जाएगी। चर्रा में कृषि महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, भखारा में लाईवलीहुड कालेज और सिर्री मे शासकीय महा विद्यालय खुलने से क्षेत्र के युवा अपने आसपास ही उच्च शिक्षा का मनचाहा कोर्स पूरा कर सकते है। इस अवसर पर सिर्री मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष झागेश्वर ध्रुव, पुष्पेंद्र साहू, गोजी सरपंच थानेश्वर तारक, देवेंद्र साहू, जनपद सदस्य डाक्टर लोकेश साहू, चंद्रशेखर, तामेश्वरी, प्रतिभा, चिमन साहू मौजूद थे।