मजदूर दिवस पर कांग्रेसियों ने बासी खाकर मनाया बोरे बासी तिहार
कांग्रेसियों ने कहा : बोरे बासी दिवस हमारी समृद्ध संस्कृति को दे रही है बढ़ावा
धमतरी । तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में कांग्रेसियों ने ने प्रदेश भर में 1 मई मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी दिवस मनाया। कांग्रेसियों द्वारा इस बार भी बोरे बासी दिवस आज मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार बोरे बासी खाकर सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियों पोस्ट किया। हालांकि सत्ता से हटते ही कांग्रेस द्वारा वृहद स्तर पर मनाया जाने वाला बोरे बासी दिवस इस बार फीका रहा। यहां तक कि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में बोरे बासी दिवस पर कोई आयोजन नहीं हुआ। आज विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव, जिला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर, कांग्रेस नेता विक्रांत शर्मा आदि नेताओं ने बोरे बासी खाकर दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। उक्त नेताओं ने कहा कि श्रमिक दिवस के अवसर पर मजदूर भाईयों का सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है। उस सम्मान को जारी रखते हुए आज भी मजदूर दिवस पर बासी खाकर बोरे बासी दिवस मनाया गया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढिय़ां आहार बोरे बासी में विटामिन, फाइबर व आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह हमारे शरीर को न सिर्फ शीतलता प्रदान करते हैं बल्कि सेहतमंद भी बनाता है। पूर्व कांग्रेस सरकार ने मजदूर दिवस पर बासी तिहार मनाने का आह्वान कर समस्त मजदूरों के सम्मान को बढ़ाया है। आज सभी वर्ग बासी खाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।