प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा श्रमिक दिवस पर किया गया श्रमिकों का सम्मान

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में आज 1 मई को श्रमिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निर्माणाधीन शिव सरोवर में कार्यरत श्रमिकों का गमछा एवं पानी की बोतल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरिता दीदी ने सभी श्रमिकों को परमात्म आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए कहा कि आज आप सभी का सम्मान है। आपके निरंतर परिश्रम एवं मेहनत से बड़े-बड़े कार्य संभव होते हैं। दीदी ने आगे कहा कि हम सभी मेहनत करते हंै और मेहनत कर कमाई करनी चाहिए, कोई भी काम दुनिया में छोटा बड़ा नहीं होता। आप सभी से आज के दिन हम यही उम्मीद रखते हैं आप दिनभर इतनी धूप में मेहनत कर कमाते हंै उससे अपने परिवार की प्यार से पालन करें, बच्चों को पढ़ायें लेकिन शराब आदि पीकर मेहनत से कमाए धन को न उड़ायें, परिवार को दुखी न करें। सभी श्रमिक दीदी की बातें सुनकर बहुत खुश हुए, सभी ने प्रेरणा ली। अंत में सभी को सम्मानित कर बाबा के घर का प्रसाद भी खिलाया। इस अवसर पर सरिता दीदी, प्राजक्ता बहन, आरती बहन, महेश साहू, जसपाल भाई, घनश्याम भाई, के.आर. बाकडे, महेश सेन, प्रमोद भाई, गोवर्धन भाई, मदन भाई, डॉ यादव, श्याम भाई आदि उपस्थित थे।
————————-
