पूर्व विधायक रंजना साहू ने ग्राम दर्री में किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
धमतरी- ग्राम दर्री में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से स्वीकृत लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण उनके द्वारा भाजपा वरिष्ठ जनों व ग्रामीणो की उपस्थिति में किया गया। वे क्षेत्रहित एवं विकास कार्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत बासिंगपारा दर्री में सामुदायिक भवन व शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, मंगल भवन के पास शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं प्राथमिक शाला में रंगमंच निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसे पूर्व भी श्रीमती रंजना साहू द्वारा ग्राम दर्री में गौरव पथ निर्माण कार्य, हाई मास्क लाइट, देवगुड़ी निर्माण, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ज्योति कक्ष निर्माण कराया गया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ दयाराम साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, जनपद सदस्य गोपाल साहू, ग्राम पंचायत सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, प्रभु लाल साहू, उपसरपंच शेखर लाल साहू, खिलेश्वर साहू, तुलेश्वर साहू, निरंजन साहू, पुरुषोत्तम कुंभकार, नंद कुमारी साहू, चमेली साहू, पेमीन बाई , टिकेश्वरी कुंभकार, लक्ष्मी कुंभकार, शैलेंद्र कुमार, गंगाबाई नागरची सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।