झिरिया धोबी समाज की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर का जताया आभार
धमतरी । धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा (डी) में झिरिया धोबी समाज सामुदायिक भवन भूमिपूजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी नीशु चन्द्राकर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य वर्षा गुलशन साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, ओमप्रकाश सेन अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी डाही, रामचंद्र दीवान सरपंच, घनश्याम साहू उपसरपंच सहित समाज एवं ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ग्राम पंचायत सरपंच रामचन्द्र दीवान ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज ग्राम पंचायत सेमरा डी में झिरिया धोबी समाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ. नीशु चन्द्राकर द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से निश्चित ही हमारे सामाजिक बन्धुओं को सामाजिक कार्यों के संचालन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा यह बहुत ही पुरानी मांग थी जो पूरा होने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीशु चन्द्राकर ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।
झिरिया धोबी समाज सामुदायिक भवन के आज भूमिपूजन के पश्चात आने वाले दिनों में यह भवन गांव में सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा. समाज के विकास में सभी की भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जनभागीदारी से ही समाज के विकास संभव है आगे कहा कि भवन बनाने के उपरांत उसकी देखरेख करना स्वच्छ रखना समय-समय पर रंग रोगन कार्य करना सामाजिक बन्धुओ की नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद सदस्य वर्षा साहू ने कहा की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने पर समाजजनों को बधाई दिए. और कहा कि श्री चन्द्राकर ने जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्य के लिए अग्रणी रहकर कार्य किए जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घनश्याम साहू ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सामाजिक भवन की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चंद्राकर लगातार क्षेत्र सहित पूरे धमतरी विधानसभा में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए आम जनता के सुख दुख में सहभागी बनते है साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए हैं। इस दौरान निर्मलकर समाज अध्यक्ष हेमलाल निर्मलकर , सचिव भानू निर्मलकर, भगत निर्मलकर, रूहानी साहू, पुष्पेन्द्र साहू उपसरपंच पुरी, ललित यादव युवा नेता धमतरी, लछ्मण साहू, इन्द्रमन साहू, रतिराम साहु, धनेश्वर साहू, चंद्रकुमार साहू, दिनेश ध्रुव, साध्वी बहन डीलेश साहू, चेतन साहू, तुलसीबाई यादव (पंच), तिजुराम निर्मलकर, सहदेवराम साहू,राजकुमार निर्मलकर, राकेश निर्मलकर, सरजू निर्मलकर, खिलेन्द्र निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में निर्मलकर समाज जन एवं ग्रामीण उपस्थिति थे।