Uncategorized
स्काउट गाइड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए हुआ चुनाव
धमतरी। स्काउट गाइड जिला संघ का चुनाव आज संपन्न हुआ। अंतिम समय तक दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाने जुटे रहे। गौरतलब है कि भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संघ निर्वाचन अधिसूचना 28 जून को जारी की गई। इसके तहत 28 जुलाई तक सभी संवर्ग के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया। 30 जुलाई को जिला संघ सदस्यों के सभी संवर्ग सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया। 31 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रथम प्रकाशित सूची पर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया।
8 अगस्त को जिला संघ सदस्यों के आजीवन सदस्य प्रतिनिधि उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष पदो के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। वही आज अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित दस आजीवन सदस्यों के लिए आमा तालाब रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चुनाव हुआ। मतदान के पश्चात परिणाम की घोषणा होगी।