निर्वाचन दायित्व से जुड़े कुल 2375 अधिकारी- कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा प्रदाय की गई है। इसके तहत अब तक कुल 2375 अधिकारी- कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि आज सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित सुविधा केन्द्र में कुल 912 अधिकारी, कर्मचारियों ने मतदान किया। इनमें सिहावा विधानसभा के 132 अधिकारी, कर्मचारियों ने वोट डाला, वहीं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के 411 और धमतरी विधानसभा के 369 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
बता दें कि 15 अप्रैल को 1463 और आज 912 इस तरह अब तक कुल 2375 अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के ज़रिए मतदान किया।