Uncategorized
जानकी वल्लभ गिरी स्वामी 8 को नगर में
धमतरी। केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमनोत्री चार धाम यात्रा एवं ज्योति लिंग भीमाशंकर घृष्णेश्वर शुक्राचार्य मंदिर सांई मंदिर दर्शन पर निकले जानकी वल्लभ गिरी स्वामी यह यात्रा अपने 21 शिष्यो के साथ पूरा किया। यह यात्रा का जनकल्याण विश्वशांति उद्देश को लेकर है। ज्ञात हो कि जानकी वल्लभ गिरी स्वामी जी के सन्यास धारण करने के बाद वे तप तपस्या की भूमि अमरकंटक में वर्ष में 7 से 8 माह तक साधना साथ धर्म कार्य में लीन रहते है। यात्रा करके स्वामी जी का नगर आगमन 8 नवम्बर को होगा।