Uncategorized

पहले दिन 1772 किसानों ने 58639 क्विंटल धान बेचने कराया पंजीयन

95 केन्द्रो में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई प्रारंभ, 5 केन्द्रो के लिए पहले दिन नहीं कटा टोकन

पूजा अर्चना कर केन्द्रो में शुरु की गई धान खरीदी
धमतरी। राज्य शासन द्वारा आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू किया गया। जिले में 74 सहकारी समितियों के माध्यम से कुल 100 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया जा रहा है। पिछले साल धमतरी जिले में 74 सहकारी समितियों के माध्यम से 98 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया गया था। इस साल नगरी क्षेत्र के बेलरगांव सोसायटी अंतर्गत ग्राम गढड़ोंगरी और कुकरेल सोसायटी अंतर्गत ग्राम बाजार कुर्रीडीह में नये उपार्जन केन्द्र खोले गए है। इस तरह जिले के कुल 100 उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी इस साल होगी। पहले दिन धान खरीदी हेतु 1772 किसानों ने 58639 क्विंटल धान बेचने पंजीयन कराया है। पहले 95 केन्द्रो के लिए टोकन कटा है, जबकि 5 केन्द्रो में पहले दिन धान बिक्री टोकन नहीं कटने के कारण खरीदी नहीं हो पाया। बता दे कि धान कामन मोटा 2183 रूपये प्रति क्विंटल एवं धान ग्रेड ए पतला 2203 रूपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी किया जायेगा।
1 लाख 24419 किसानों ने कराया पंजीयन, नहीं पहुंचा बायोमैट्रिक मशीन, होगी मैनुअली खरीदी


बता दे कि धान खरीदी की लिमिट व समर्थन मूल्य में वृद्धी से किसान शासन को धान बेचने विशेष रुचि दिखा रहे है। जिसके तहत इस साल कुल 1 लाख 24419 किसानो ने धान बेचने पंजीयन कराया है। वर्ष 2020 में करीब 6 हजार किसानो ने पंजीयन कराया था। 2021 में लगभग 13 हजार किसानों ने, 2022 में लगभग 6 हजार किसानो ने व इस साल लगभग 8 हजार नया किसानों पंजीयन कराया है। बता दे कि इस बार बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से धान खरीदी होनी थी जिसके लिए 10 केन्द्रो की सूची मांगी गई थी जहां मशीन के माध्यम से खरीदी होनी थी, लेकिन आज दिनांक तक मशीन नहीं मिल पाया है ऐसे में बिना बायोमैट्रिक मशीन के मैनुअली खरीदी होगी।
इन केन्द्रों में होगी खरीदी


जिले के जिन उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी किया जाना है उनमें अछोटा, लीलर, अंवरी, आमदी, पोटियाडीह, माकरदोना, कचना, कण्डेल, कुण्डेल, अमलीडीह, कपालफोड़ी, करगा, कुरूद, कुरमातराई, कुर्रा, करेली, कुहकुहा, कोकड़ी, कोड़ेबोड़, कोसमर्रा, खरेंगा, खिसोरा, नवागांव, केरेगांव, गट्टासिल्ली, सियारीनाला, सिरसिदा, गाड़ाडीह, गातापार, भेण्डरा, कसपुर, घुटकेल, घुरावड़, घटुला, चंदना, चर्रा, चिंवरी, छाती, जुगदेही, जामगांव, डाही, डोंगरडुला, दुगली, डोमा, तरसीवां, थूहा, देमार, चटौद, दरबा, दर्रा, झुरानवागांव, दोनर, नगरी, फरसियां, बगदेही, बगौद, बेलरगांव, बेलरदोना, माटेगहन, बोडऱा, बोरसी, कोलियारी, भखारा, भेण्डरी, भाठागांव, भोथली, भोथीडीह, करेली छोटी, मगरलोड, मड़ेली, मेघा, मंदरौद, मोहंदी, मौरीकला, पचपेड़ी, रामपुर, लिमतरा, लोहरसी, बठेना, संबलपुर, रिसगांव, सांकरा, मूलगांव, मोहेरा, सिंगपुर, सिवनीकला, सिहावा, कसावाही, सोरम, करैहा, भटगांव, बाजार कुर्रीडीह, गढड़ोंगरी आदि शामिल है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!