Uncategorized
जिले के विभिन्न ग्रामो में महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने किया प्रचार-प्रसार
धमतरी। धमतरी जिले के विभिन्न ग्रामो में महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। धमतरी दौरे के दौरान ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पुरी, गोपालपुरी, बोडऱा, सेमरा डी, डाही, अंगारा, बिरेतरा, जुनवानी, डोमा, गुजरा, अमलीडीह, कुर्रा रावां, तरसीवां पीपरछेड़ी, कुरमातराई, देमार, लोहरसी, खरतुली, पोटियाडीह व आमदी में जनसम्पर्क किया। जिसमे मुख्य रूप से धमतरी के जि़ला अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू ,पूर्व विधायक हर्षद मेहता,विपिन साहू मोहन लालवानी, आलोक जाधव ,बृजेश जगताब सहित कांग्रेस के वरिष्टजन मौजूद रहें।