Uncategorized
आमदी में फाग गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे दिग्विजय सिंह कृदत्त
ग्राम आमदी में फाग गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में समाजसेवी दिग्विजय सिंह कृदत्त उपस्थित थे .इस दौरान आयोजक समिति द्वारा श्रीफल से उनका स्वागत सम्मान किया गया.उनके साथ सुशांत राव भी उपस्थित रहे. अपने उदबोधन में दिग्विजय सिंह कृदत्त ने होली का त्यौहार शालीनता से और भाईचारे से मनाने की अपील की.होली पर्व की गरिमा का उल्लेख कर सभी को बधाई दी.