पहले दिन मार्निंग इलेवन, नवरंग टीम व सीए इलेवन ने जीता मैच
भूतपूर्व विधायक स्व. पुरूषोत्तम दास धोरीभाई पटेल की स्मृति में पीडी कंपनी द्वारा कराया जा रहा कारपोरेट प्रीमियर लीग
स्पर्धा में कुल 20 टीमें हो रही शामिल, विजेता को 1 लाख, उपविजेता को मिलेगा 50 हजार
धमतरी। भूतपूर्व विधायक स्व. पुरूषोत्तम दास धोरीभाई पटेल की स्मृति में धमतरी कारपोरेट स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 (कारपोरेट प्रीमियर लीग) का आयोजन पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम धमतरी में 6 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। पीडी कंपनी के विपिन चंद पटेल एवं निशित पटेल द्वारा विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में मिहिर पटेल, निशित पटेल, सौरभ नंदा, सतराम वासानी, सकुश गुप्ता, अजय बाबर समेत अनेक लोग जुटे हुए हैं।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 6 जनवरी रात्रि स्टेडियम के मैदान में ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम विपिन पटेल, अरूण पटेल, प्रकाश सिंग, अजय बाबर, सकुश गुप्ता, सतराम वासानी आदि की उपस्थिति में सिक्का उछालकर किया गया। उद्घाटन मैच श्रीराम हॉस्पिटल टीम और सिंधी इलेवन टीम के बीच खेला गया। जिसमें सिंधी इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीराम हॉस्पिटल की टीम 9 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। इस तरह सिंधी इलेवन ने 10 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच देवेश जसवानी रहे। 7 जनवरी को 3 मैच खेले गए। प्रथम मैच 6.30 बजे टेलिकाम आर्मी विरूद्ध मार्निंग इलेवन के बीच हुआ। जिसमें मार्निंग इलेवन ने 11 रनो से मैच जीत। दूसरा मैच 8 बजे धमतरी चेम्बर ऑफ कामर्स तथा नवरंग टीम के बीच खेला गया। जिसमें नवरंग टीम ने 8 विकेट से मैच जीता। अंतिम मैच 9.30 बजे सीए इलेवन और मोबाईल इलेवन के बीच हुआ। जिसमें सीए इलेवन ने 27 रनो से जीत दर्ज किया। इसका समापन 21 जनवरी को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के साथ होगा। प्रतियोगिता में सीपीएल वर्किंग कमेटी धमतरी के तत्वावधान में इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित है। जिसमें सभी रजिस्टर्ड कारपोरेट की टीमें जैसे शासकीय, अद्र्धशासकीय, प्राइवेट विभाग, एसोसिएशन, संघ, सोसायटी, समाज एवं नागरिक आदि से बनी हुई कुल 20 टीमों को प्रवेश दिया गया है। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए नगद एवं विनर ट्राफी गुप्ता हास्पिटल धमतरी एवं द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए एवं रनरअप ट्राफी मोहन राईसमिल पुरूर व अमित अग्रवाल धमतरी के सौजन्य से प्रदान किया जाएगा। इसी तरह मैन ऑफ द सीरीज 10 हजार रूपए, मैन ऑफ द फाइनल 7 हजार रूपए, बेस्ट बालर 5 हजार रूपए, बेस्ट बेस्टमेन 5 हजार रूपए, मैन ऑफ द प्रथम एवं द्वितीय सेमीफाइनल 3-3 हजार रूपए नगद प्रदान किया जाएगा।
आज व कल होगा इनके बीच मुकाबला
प्रतियोगिता के तहत आज तीन मैच खेले जाएगें। पहला मैच 6.30 बजे कीर्ति इलेवन वर्सेस टेलीकॉम आर्मी, दूसरा मैच रात्रि 8 बजे धमतरी ब्रदर्स वर्सेस श्रीराम हॉस्पीटल, तीसरा मैच रात्रि 9.30 बजे धमतरी चेम्बर आफ कामर्स वर्सेस डीसीडीए किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं 10 जनवरी को पहला मैच 6.30 बजे हेल्थ इलेवन वर्सेस धमतरी फ्रेन्डस, दूसरा मैच 8.30 बजे पुलिस इलेवन वर्सेस एसएसके व तीसरा मैच 9.30 बजे हेल्थ इलेवन वर्सेस पुलिस इलेवन के मध्य खेला जाएगा।