गायत्री महिला मण्डल कुरुद द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर किया गया 50 पौधों का रोपण
धमतरी । गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत गायत्री महिला मण्डल कुरुद की बहनों द्वारा अब्दुल कलाम गार्डन कुरुद में 50 फलदार, फूलदार एवं अन्य पौधों का रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से आम, अमरुद, पपीता,बेल, नीबू, अनार एवं देव वृक्ष तुलसी का रोपण किया गया। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाकर लोगों को स्वस्थ एवं निरोग जीवन जीने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है करना है।आज आधुनिक युग में जब चारों तरफ़ मोटर गाडिय़ों एवं कल कारखानों से निकलने वाले जहरीली धुआं के कारण स्वस्थ रहना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे विषम परिस्थितियों में वृक्षारोपण अभियान का बहुत अधिक महत्व है। पिछले 6 माह में ही अकेले कुरुद ब्लाक में गायत्री परिवार द्वारा 500 से अधिक विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस वृक्षारोपण कार्य में प्रमुख रूप से श्रीमती साधना देवांगन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ कुरुद, महिला मण्डल अध्यक्ष ममता चन्द्राकार, भारती चन्द्राकार, श्वेता चन्द्राकार दीप्ति साहू,नेहा चन्द्राकार, राखी चन्द्राकार, ममता साहू, गोमती साहू, सुरेखा चन्द्राकार, संध्या गोस्वामी,अनुसूईया साहू, फूल बासन चन्द्राकार का विशेष योगदान रहा।