भूपेश सरकार के संरक्षण में खुलेआम धर्मान्तरण व लव जिहाद का खेल खेला जा रहा है-अरुण साव
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ली कुरुद विस में कोर ग्रुप की बैठक कार्यकर्ताओ में किया नयी ऊर्जा का संचार
मुलचंद सिन्हा
कुरुद.प्रदेश भाजपा ने सभी विस में कोर ग्रुप की बैठक करने का निर्णय लिया है उसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज कुरुद विस के कोर ग्रुप की बैठक ली साथ पदाधिकारियों से मेल मुलाकत भी की.इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पिछले 10 महीनो से भाजपा पार्टी ने प्रदेशभर में मेहनत की है आप सभी ने पूरी ताकत लगाई है. पिछले एक महीने में पार्टी के चारो शीर्ष नेताओ ने सभा ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा ली है जिससे पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना है.राज्य के कांग्रेस के खिलफ जनता का आक्रोश सामने आया है.
छग में कांग्रेस ने सिर्फ लूट किया.चावल कोल शराब सहित कई घोटाले किये हैं.सरकार का पहला काम विकास होता है लेकिन भूपेश सरकार ने विकास नहीं किया है.एक भी स्कुल का निर्माण सरकार नहीं किया.पुल पुलिया का निर्माण तो दूर मरम्त तक नहीं हुई.कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हुई है.एक 6 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ उसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है.खुलेआम धर्मान्तरण का खेल हो रहा है.लवजिहाद हुआ यह षड़यंत्र भूपेश सरकार का है. छग को पश्चिम बंगाल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं है. बच्चो के भविष्य को घोटाले कर बर्बाद कर रहे हैं.
इस अवसर पर विधायक अजय चंद्राकर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा भाजपा जिला प्रभारी नीलू शर्मा विधान सभा प्रभारी आशु चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष शशि पवार रविकान्त चंद्राकर ज्योति भानु चंद्राकर त्रिलोक जैन कृष्णकान्त साहू चेतन साहू अनुराग चंद्राकर सहित समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.