सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षकों ने वेयर हाउस,स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
धमतरी/ जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने मतदान की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष तरीके के पूर्ण कराने के लिए नियुक्त आर्ब्जवर (प्रेक्षकों) विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा व 58-धमतरी आईएएस श्री मनीष अग्रवाल और 57 कुरूद के लिए नियुक्त आई.ए.एस. श्री दीपक रामचन्द्र तावरे सामान्य प्रेक्षक और श्री सी एच विजया राव पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक श्री पी चंद्रशेखर बाबू को बनाया गया है । आज इन अधिकारियो ने कलेक्टोरेट कैम्पस में स्थित वेयर हाउस और पालीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा हेतु बनाये जाने वाले नियंत्रण कक्ष, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री वितरण, सहित मतदान दलों को मतदान सामग्री देने, उनके आगमन, प्रस्थान, वाहन एवं रूट चार्ट के बारे में बताया। उन्होने मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने तथा मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को मतगणना केंद्र में ले जाने की प्रक्रिया की पारदर्शिता और उम्मीदवारों एवं पार्टी के अवलोकनार्थ सीसीटीवी कैमरा एवं डिस्प्ले स्क्रीन की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।