Uncategorized
रविन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धमतरी। राजपूत क्षत्रिय महासभा जिला धमतरी के महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी ठाकुर एवं माधवी ठाकुर, रागिनी ठाकुर, बेबी ठाकुर एवं अन्य महिलाओं द्वारा बंगाली समाज के आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुई, जहाँ पूज्य गुरुदेव श्री रविन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में राष्ट्र के उत्थान में गुरुदेव के विशेष योगदान को याद किया गया ,बंगाली समाज के स्वपनिल दत्ता द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ,एवं बजरंग दल के डाकेश्वर साहू को भी आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सत्कार हुआ। कार्यक्रम में श्री भट्टाचार्य एवं बीथिका विश्वास के साथ जिला पदाधिकारी भी उपस्थित थे।