बेहोशी की हालत में कॉलेज छात्रा बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियों, फिर ब्लैकमेलिंग कर करते रहे बार-बार दुराचार
थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत धमतरी शहर का मामला, बादाम शेेक में नशे की दवा मिलाकर प्रोफेसर सहित दो युवकों ने किया था बलात्कार
बैंक मैनेजर पर 1 करोड़ 84 लाख 4151 रुपये गबन करने के आरोप में हुआ अपराध दर्ज
धमतरी। थाना सिटी कोतवाली अन्तर्गत धमतरी शहर की एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ बेहोशी के हालात में बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा को पढ़ाई में मद्द करने व असाईमेंट तैयार करने के लिए आरोपी प्रोफेसर टुकेश्वर साहू द्वारा अपने किराये के मकान में बुलाया करता था इसी दौरान 24 जनवरी 2024 को आरोपी द्वारा पुन: छात्रा को अपने घर बुलाया जहां उसका एक साथ मनभावन कहरा भी मौजूद था। आरोपियों द्वारा छात्रा को पीने के लिए बदामशेक दिया गया जिसे पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ बलात्कार कर अश्लील वीडियों बनाया। और ब्लैकमेलिंग कर बार-बार अपने किराये के मकान में बुलाकर बलात्कार करते रहे। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे। आखिरकार तंग आकर छात्रा ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर सिटी कोतवाली में धारा 376 (घ), 506, के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
कुरुद थानान्तर्गत एचडीएफसी बैंक मैनेजर रहे श्रीकांत टेनेटी व उनके सहयोग तेजेन्द्र साहू पर बैंक की राशि गबन करने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगे थे। जिसके उपरांत अपराधिक न्यास भंग एवं जनमानस के धन की हानि करने के संबंध में कुल 1 करोड़ 84 लाख 4151 रुपये का गबन करने के आरोप में थाना कुरुद में धारा 406, 409, 420, 467, 468, 120 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ट्रैक्टर ट्राली व मोटर सायकल की हुई चोरी
थाना कुरुद अन्तर्गत नालेश बांधे ने मामला दर्ज कराया है कि ग्राम मेंड्रका में ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक सीजी 04 एमजेड 3836 कीमती लगभग 80 हजार रुपये को रखा था। जिसे बाद में जाकर देखने पर ट्राली नहीं था जिस पर उसने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कराया है। इसी प्रकार सिटी कोतवाली थानान्तर्गत डा राकेश सोनी ने मामला दर्ज कराया है कि अपना मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 05 एन 6385 कीमती लगभग 20 हजार को अपने क्लीनिक बेकन निवास टिकरापारा के सामने खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कराया है।
ट्रैक्टर ने मोटर सायकल को मारी ठोकर, शादी कार्यक्रम में हुल्लड़बाजी पर अपराध दर्ज
मगरलोड थानान्तर्गत सागर निर्मलकर ने मामला दर्ज कराया है कि भरदा रोड पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 023-7086 के चालक द्वारा ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही चलाते हुए प्रार्थी के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिस पर धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। भखारा थानान्तर्गत देमन्तीन बाई ने अपराध दर्ज कराया है कि टिकेश्वर साहू, फागेन्द्र साहू व एक अन्य द्वारा ग्राम कोलियारी में प्रार्थी के घर के सामने बाराती गाड़ी को रोड में खड़ा किये हो कहकर शादी कार्यक्रम में हुल्लड़बाजी कर रहे थे जिसे मना करना गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्कामुक्की किये। जिससे प्रार्थी के देवर को चोट आई है। जिस पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा व उनकी टीम द्वारा लगातार यातायात नियमो का पालन कराने जुटी हुई है। इसी कड़ी में रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। कल यातायात पुलिस द्वारा 30 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।