तेज हवाओं से 10 स्थानों पर टूटे तार, प्रभावित विद्युत आपूर्ति को किया गया बहाल
अधीक्षण अभियंता अशोक खंडेलवाल के मार्गदर्शन मे धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता जीके बंजारे एवं उनकी टीम द्वारा तत्काल किया गया सुधार कार्य प्रारंभ
धमतरी। बारिश के साथ अंधड़ चलने के कारण विद्युत विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है। 7 मई की रात को आई तेज हवा व वर्षा से अनेक पेड़ टूट कर विद्युत लाइनों पर गिरे, जिससे कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त हुई । पोल टूट कर गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई। सुधार कार्य में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। लोगों के लिए राहत की बात है कि कर्मचारियों की मेहनत से विद्युत व्यवस्था को बहाल कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में दो एलटी पोल टुटे, पांच स्थानों पर पेड़ की डाली विद्युत लाइन पर गिरी, तीन स्थानों पर 11 केवी तार टूटा। बेलरगांव क्षेत्र के ग्राम करैया बस्ती फीडर में विद्युत पोल डैमेज हुआ। अर्जुनी उपसंभाग के पोटियाडीह और देमार में दो स्थानों पर तार टूटा, नगरी सिहावा बस्ती, सीतानदी बस्ती फीडर, महमल्ला फीडर में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से 33 केवी साईड पीटी ब्रस्ट हो गया था।
उमरगांव फीडर में पेड़ गिर जाने से ब्रेकडाउन हुआ। धमतरी के सुभाष नगर वार्ड गार्डन के सामने पेड़ विद्युत लाईन में गिरने से लाईन क्षतिग्रस्त हुई। इन सब घटनाओं से विद्युत विभाग को लाखों रुपए की क्षति हुई है। रायपुर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक खंडेलवाल के मार्गदर्शन मे धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता जीके बंजारे एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि में ही सभी जगहों पर स्थानीय विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आंधी तूफान वर्षा बंद होने के तत्काल बाद सुधार कार्य चालू किया।