श्रद्धा भक्ति से अभिभूत भक्तों के श्रीमुख से निकले बोल-बम, मन को मंत्रमुग्ध कर देता है : रंजना साहू
भोलेनाथ की भक्ति में लिन रहकर विगत 32 वर्षों से बोल बम कांवरिया संघ द्वारा निकाली जा रही है कांवर यात्रा : दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार में रुद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक पूजा अर्चना कर बोल बम कांवरिया संघ के साथ महानदी की आरती में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू ने भोलेनाथ के भक्तों का किया सम्मान
धमतरी – श्रावण मास की पावन बेला के द्वितीय सोमवार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन धर्म धरा धाम धमतरी की पावन धरा में महानदी के तट पर विराजमान देवाधिदेव रुद्रेश्वर महादेव जी के को जलाभिषेक करने पहुंचे, इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित महानदी की महाआरती में शामिल होकर रुद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए एवं समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना किए । तत्पश्चात प्रतिवर्ष अनुसार बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित हो रहे रुद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से बुद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तक कांवर यात्रा में सम्मिलित धमतरी जिले के सभी कांवरिया भक्तजनों का सम्मानित किए। सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि श्रावण मास का महिना श्रद्धा भक्ति से सराबोर होता है, जहां भक्तजन अपनी आराध्य प्रभु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं श्रावण मास में बोल बम कांवरिया भक्तजन निरंतर बोलबम के नारों से क्षेत्र को गूंजायमान करते हैं, भक्त जनों के श्रीमुख से निकले हुए बोल बम मन को मंत्रमुग्ध कर देता है। बोल बम कांवरिया संघ प्रमुख दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता जी ने बताया कि बोल बम कांवरिया संघ विगत 32 वर्षों से क्षेत्र के कांवरिया भक्त जनों का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कांवर यात्रा की जा रही है,साथ ही श्रावण मास में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के महानदी में गंगा महाआरती कर जल लेकर धमतरी इतवारी बाजार में विराजमान बुढे़श्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते आ रहे हैं। इस अवसर पर राकेश साहू, जागेश्वरी साहू, पंकज साहू, अनिता यादव, शत्रुघन पांडेय, होरीलाल साहू, गोपाल वाधवानी, धूनी राम शर्मा, कैलाश देवांगन, गैंद लाल,विनय जैन, नीरज शुक्ला, अनुज तिवारी , अंकित दुबे, मनीष फुटान, शुभम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।