गंगरेल बांध में हुआ 75 प्रतिशत से अधिक जल भराव, जल्द खुल सकते है गेट
बांध में हो रही है लगभग 43 हजार क्यूसेक पानी की आवक, जल भराव हुआ साढ़े 25 टीएमसी
धमतरी। सप्ताह भर से हो रही बारिश से जिले के बांधो में जल भराव तेजी से हो रहा है। नतीजन लगभग सूखे के कगार पर आ चुका गंगरेल बांध के अब गेट खोलने की नौबत आने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बांध गंगरेल में जल भराव क्षमता 32.150 टीएमसी है। जहां आज सुबह 11 बजे की स्थिति में 25.438 टीएमसी जल भराव हो चुका था। जिमसें 20.367 टीएमसी उपयोगी पानी है। बता दे कि पिछले सप्ताह भर के बारिश में गंगरेल बाँध में लगभग 19 टीएमसी पानी की आवक हुई है। बांध में 11 बजे की स्थिति में लगभग 43 हजार क्यूसेक प्रतिसेंकड पानी की आवक हो रही थी। बांध का लेवल 346.55 मीटर पहुंच चुका है। बांध में 75.25 प्रतिशत पानी भर चुका है।
ज्ञात हो कि कल शाम कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग रुद्री कोड नम्बर 38 द्वारा बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही वर्षा व पानी की आवक को देखते हुए आज 29 जुलाई को गंगरेल बांध की गेट खोलने की संभावना की जानकारी दी गई है। बांध में जल भराव व मौसम खुशनुमा होने के चलते गंगरेल में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। अब लोगो को बांध के गेट खुलने का इंतजार है।
जिले में अब तक 626 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में एक जून से अब तक 626.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी तहसील में 606.6 मि.मी., कुरूद तहसील में 516.2 मि.मी., मगरलोड में 487.7 मि.मी., नगरी तहसील में 843.4 मि.मी., भखारा में 477.9 मि.मी., कुकरेल तहसील में 661.2 मि.मी. और बेलरगांव तहसील में 794.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में आज की औसत वर्षा 6.4 मि.मी. दर्ज की गई है। इसमें धमतरी तहसील में 7 मि.मी., कुरूद तहसील में 12.4 मि.मी., मगरलोड में 2.7 मि.मी., नगरी में 3.4 मि.मी., भखारा में 4.3 मि.मी., कुकरेल तहसील में 3 मि.मी. और बेलरगांव तहसील में 12 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।