Uncategorized
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बाजार पहुंच खरीदे मिट्टी के दिए
कुम्हारों से मिट्टी की सामग्री खरीदने की अपील की
धमतरी 27 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी आज धमतरी शहर में लगे त्योहारी बाजार पहुंचीं। उन्होंने यहां कुम्हारों द्वारा तैयार कर बिक्री कर रहे मिट्टी के दिए सहित आकर्षक मूर्तियों एवं सामग्रियों की खरीदी की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही अन्य लोगों को भी इन कुम्हारों से मिट्टी के सामग्री खरीदकर उनकी दीपावली खुशहाल करने की अपील की।