किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी तय करती है-आनंद पवार
ग्राम बेन्द्रानवागांव में जन्माष्टमी पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी. ग्राम बेन्द्रानवागांव में शहीद मिंधु कुम्भकार युवा मंच एवं राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर जंगल सत्याग्रह के शहीद मिंधु कुम्भकार की स्मृति में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप ने अपनी उपस्थिति दी,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,समाजसेवी ज्ञानेश्वर चौहान, कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस उपस्थित रहे।युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी तय करती है,प्रत्येक कार्यक्षेत्र में युवाओं की सहभागिता ही उसकी गति को प्रभावित करती है क्योंकि युवा अवस्था ही ऐसा समय होता है जब तन और मन दोनों अपने सबसे बेहतरीन स्तर पर होता है और दोनों ही ऊर्जा से परिपूर्ण होता है,लेकिन यह बहुत आवश्यक है कि इस ऊर्जा का उपयोग सही ढंग से हो,इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम युवाओं को सही मार्गदर्शन दे और ऐसे अवसर दे जहाँ वे अपनी इस ऊर्जा का सही ढंग से निवेश करना सीख सकें, आज का यह आयोजन उसी ऊर्जा को एक दिशा देने के लिए किया गया है ऐसा मेरा विश्वास है और मुझे खुशी है कि आप लोगों ने कबड्डी जैसे पारम्परिक खेल को चुना,हम कह सकते है कबड्डी का खेल हमारे जीवन जैसा ही है. चाहे वह सुख हो या दुख हमें अपनों के साथ मिलकर उसका सामना करना होता है और उसे अपने अनुकूल बनाने के लिये अपने आसपास के लोगों का सहयोग लेना होता है और प्रत्येक समय हमें यह भी ध्यान रखना होता है कि हमारे साथ साथ बाकी लोग भी सुरक्षित रहें, यह बिल्कुल वैसा ही है जिस तरह कबड्डी में विरोधी दल के रेडर से खुद के साथ साथ पूरी टीम को भी बचाना पड़ता है और सही समय आने पर उसे पकड़ कर निष्कर्ष करना होता है,इस पुरी प्रक्रिया के लिए तन और मन दोनों का स्वस्थ और सजग होना बेहद आवश्यक है.
कार्यक्रम में सरपंच शैल कुमारी,कुलदीप उपसरपंच सहदेव नेताम, मनराखन नेताम,राजकुमार पाल, शिशुपाल पटौदी, श्यामलाल पटौदी,महेश्वर ध्रुव,खिलेंद्र ध्रुव,खुमेश साहू,नरेश पाल आदि उपस्थित रहे।