जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया गया मतदाता जागरूकता अभियान
धमतरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए युवा, नवविहाहित वधु, दिव्यांगजन, थर्डजेंडर , बुजुर्ग, पुरुष, महिला सहित सभी वर्ग के मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए विविध आयोजन किये जा रहें हैं। इसके तहत छत्तीसगढ़ महतारी महाविद्यालय भखारा, गुरुकुल महाविद्यालय, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कातलबोल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भेंडरा एवं सियारीनाला मे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार हेतु जागरूकता दिखाई, आओ हम सब मिलकर मतदान करें मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें, का नारा लगाकर महाविद्यालय एवं स्कूल से टोली बाहर की तरफ प्रस्थान किये। रास्ते में गांव के नागरिकों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरुक करते हुए खेत खलिहान में पहुंच गए जहां पहुंचकर किसानों को मतदान के बारे में जानकारी दी गई और बिना लालच के निर्भीक होकर मतदान करने को कहा गया। छात्र-छात्राओं द्वारा गांव नगर हो या खेत खलिहान जन-जन तक पहुंचेगी स्वीप अभियान, का नारा लगते हुए सभी को संदेश दिया गया।