नगर पंचायत आमदी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने हरी झंडी दिखाकर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
आज नगर पंचायत आमदी में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष, हेमन्त माला ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए स्वच्छता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वच्छता रथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया ।इस विशेष अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षदगण उमानंद कुंभकार, कोमला यादव, प्रेम साहू, लिखेश्वरी साहू, गजेंद्र कुंभकार, लश्मी पटेल, घनानन्द साहू, कविता साहू, उषा देवांगन, अनिता ठाकुर, भीखम साहू, व्यासनारायण निषाद, सुनीता साहू ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान, उपअभियंता डिगेश्वर साहू के साथ-साथ नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ ली, जिसमें स्वच्छता को प्राथमिकता देने और अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्ष लगाए गए।यह आयोजन नगर के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने का एक महत्वपूर्ण कदम रहा।