Uncategorized
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा तीन दिवसीय योग थेरेपी वर्कशॉप का शुभारंभ
धमतरी. भारतीय जैन संघटना महिला शाखा धमतरी द्वारा तीन दिवसीय योग थेरेपी वर्कशॉप आज 7 जनवरी तक लगाया जा रहा है आज प्रात: 6.30 से 8 बजे तक नये स्थानक भवन सिहावा चौक में वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें 58 लोगों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षिका के रूप में जया महावर उपस्थित रही।
भारतीय जैन संघटना महिला शाखा की अध्यक्ष वंदना चौरडिया व सचिव शिमला पारख ने उक्त शिविर का लाभ उठाने अपील की है।