वाल्मीकि समाज ने कलश यात्रा निकाल कर की श्री राम व महर्षि वाल्मीकि की पूजा
राम मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि मंदिर निर्माण व एयरपोर्ट के नामकरण से समाज में है हर्ष
धमतरी समस्त वाल्मीकि समाज भारत सरकार का धन्यवाद करती है की अयोध्या मे निर्माणाधीन श्री राम मंदिर मे रामायण के रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की भी मंदिर बनवाया जा रहा है तथा अयोध्या इंटरनेशनल हवाई अङ्ङा का नाम वाल्मीकि समाज के आराध्य महर्षि वाल्मीकि जी का नामकरण किया गया है जिससे समस्त वाल्मीकि मे हर्ष का माहौल है समस्त वाल्मीकि समाज अपने अपने जिलो मे कलश यात्रा निकालकर श्री राम मर्यादापुरुषोत्तम भगवान एवं महर्षि वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर खुशिया मनाया गया जिसमे वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय ङागौर ,प्रदेश सोशल मिङिया प्रभारी अविनाश मारोठे एवं समाज के समस्त महिला ,पुरुष तथा युवा वर्ग जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही संकल्प लिया की आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को अपने अपने जिले मे बङे ही धूमधाम से मनायेगे.