अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव और ग्रामीणों की 21 अगस्त को प्रस्तावित प्रदर्शन/चक्काजाम किया गया स्थगित
बैठक आयोजित कर अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों को किया आश्वस्त
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए क्षेत्र की मांगों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धमतरी. अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव के सदस्य और ग्रामीणों की 21 अगस्त को प्रस्तावित प्रदर्शन/चक्काजाम स्थगित कर दिया गया है। दसअसल कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के दिशा-निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी की उपस्थिति में क्षेत्र की मांगों के संबंध में अभ्यारण्य संघर्ष समिति रिसगांव और अधिकारियों की बैठक आज ग्राम पंचायत भवन रिसगांव में रखी गई थी।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी ने रिसगांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वस्त ग्रामीणों को किया। साथ ही शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य तथा सड़क व्यवस्था को दुरूस्त करने की जानकारी संघर्ष समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों को दी। वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी सितम्बर माह तक शिक्षक विहीन और कम शिक्षक वाले स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस अवसर पर सहायक अभियंता विद्युत विभाग ने गांव में विद्युतीकरण करने के संबंध में पुनः स्मरण पत्र जारी किये जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी। बैठक में अभ्यारण्य संघर्ष समिति के सदस्यगण संतुष्ट हुए और 21 अगस्त को उनके द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन/चक्काजाम को स्थगित करने की जानकारी दी। इस मौके पर विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी, समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।