Uncategorized
जसूजा परिवार की बेटी के प्री रिसेप्शन में शामिल हुए नेता,दिया आशीर्वाद
धमतरी जसूजा परिवार के बेटी रेनू का प्री रिसेप्शन कार्यक्रम धमतरी में रखा गया था जिसमें पूर्व विधायक लेखराम साहू, गुरमुख सिंह होरा , हर्षद मेहता, श्रीमती रंजना साहू , नीलम चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर निशु चंद्राकर,विपिन साहू,पूर्व साहू समाज अध्यक्ष ने शामिल होकर वधु को आशीर्वाद दिए.