विधायक ने दोनर के स्कूल व्यवस्था का लिया जायजा
धमतरी. धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्रीय दौरे के दरमियान ग्राम पंचायत दोनर के माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था का जायजा लेने अचानक पहुंचीं, जहां पर विधायक ने स्कूल में अध्यापन करा रहे हैं शिक्षकों से स्कूल की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अध्यापन कार्य के प्रारंभ एवं पूर्व में स्कूल की शिक्षा स्तर पर जानकारी लिए। विधायक रंजना साहू ने शिक्षकों को अध्यापन कार्य को तेजी लाने, व्यवस्था बनाए रखने की बात कहते हुए कहा किशिक्षा ज्ञान के साथ संस्कार प्रधान भी हो, क्योंकि विद्यार्थी जीवन का स्वर्णिम पल स्कूली जीवन है जहां पर वह अनुशासन सीख कर लक्ष्य प्राप्ति की मार्ग की ओर प्रशस्त होते हैं, यही विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कटिबद्ध होकर अध्ययन करते हैं, स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए समुचित व्यवस्था किए जाने की बात विधायक ने कही। इस अवसर स्कूल की व्यवस्था का जायजा लेने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, मंगल महामंत्री प्रीतम साहू, सरपंच अवनेंद्र देशलहरे, रामखिलावन चंद्राकर, रामगोपाल चंद्राकर सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।