छात्रो को तनाव से दूर रखने निगम आयुक्त ने पालकों से किया संवाद
धमतरी। शासकीय उमावि बिरेतरा में परीक्षा परिणाम के तनाव से विद्यार्थियों को किस प्रकार से बचाया जा सकता है इस विषय को लेकर पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से जिला नोडल अधिकारी एवं प्रमुख वक्ता के रूप में संयुक्त कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम धमतरी विनय कुमार पोयाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गेवाराम नेताम ने किया। श्री पोयम ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की उपस्थिति विद्यार्थियों से उनके बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में संभावित परीक्षा परिणाम के बारे में तथा उनके द्वारा भविष्य में किस क्षेत्र में कार्य करना है उनके करियर को लेकर सीधा सार्थक संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार से जिंदगी में घबराने की अथवा हतोत्साहित नहीं होने हेतु प्रेरित किया तथा निरंतर सदैव सकारात्मक सोच के साथ में लक्ष्य की ओर आगे बढऩे प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष कर परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद में बच्चों के साथ में पालकों का व्यवहार, घर परिवार का माहौल किस प्रकार से होना चाहिए तथा किस प्रकार से नहीं होना चाहिए इस पर पालकों से चर्चा किया। उन्होंने बालकों को अपने बच्चों के साथ में सदैव मित्रवत व्यवहार, सकारात्मक माहौल तथा वातावरण प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा विभाग से सुपरवाइजर मनोज वाधवानी, तेज बहादुर पैकरा, दिव्या मैडम, ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई पीपीटी, वीडियो के माध्यम से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं उनके निराकरण के उपाय से अवगत कराया गया। संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता चोवाराम चंद्राकर द्वारा पालकों के साथ बच्चों के व्यवहार के संबंध में उनके अनुभवों पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता गण जसवंत सिंह रघुवंशी, डी. संगीता राव, चेतन लाल देवांगन, विज्ञान सहायक दुलेश्वर सिंह साहू, ग्राम पंचायत सचिव रेनू साहू तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैडम, भृत्य ईगन साहू उपस्थित थे।