बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों और पालकों से उनके घर पर किया जा रहा सम्पर्क
विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षाफल को लेकर वे निश्चिंत है
धमतरी/ आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर परीक्षा परिणाम से मुक्त करने के लिए पालकों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके परिपालन में प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दुगली में अध्ययनरत ग्राम भंडारवाड़ी के कक्षा 10 वीं के छात्र पंकज कुमार, पिता स्व. श्री मन्नूलाल एवं ग्राम गुहाननाला के शिवम कुमार, पिता स्व. श्री निरंजन और उनके पालकों से आज अधिकारी, कर्मचारियों ने परीक्षा परिणाम पूर्व तनाव को दूर करने के संबंध में उनके निवास पर आवश्यक संवाद किया। इसी तरह शासकीय प्री. मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास टांगापानी में अध्ययनरत ग्राम कुम्हड़ाकोट के छात्र प्रीतम सिंग पिता श्री अमृत लाल मरकाम और ग्राम बेलोरा के शिवेन्द्र कुमार पिता श्री नवलू से चर्चा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर अच्छे बने हैं और परीक्षा परिणाम को लेकर वे निश्चिंत हैैं।