Uncategorized
देवांगन धर्मशाला के मां परेश्वरी मंदिर में जलाए गए 24 ज्योत
धमतरी । दानीटोला वार्ड स्थित देवांगन धर्मशाला में समाज की कुलदेवी मां परेश्वरी का मंदिर है। नवरात्र के प्रथम दिन समाज की महिला मंथरा देवांगन, शशि देवांगन, आशा देवांगन और नमिता देवांगन ने मिलकर देवी की मूर्ति का श्रृंगार किया। दोपहर को पंडित ने विधि-विधान से पूजा कराया। मंडल अध्यक्ष जगदीश देवांगन, संरक्षक भागवत देवांगन, टीकम देवांगन ने बताया कि सामाजिक भवन में करीब 20 साल पहले मां परमेश्वरी की मूर्ति की स्थापना कराई गई है। क्वार व चैत्र नवरात्र में विशेष पूजा होती है। हर साल ज्योत जलवाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है। इस साल मंदिर में 24 ज्योत प्रज्वलित हुआ है। ज्योत प्रज्ज्वलित करने के दौरान अधिवक्ता मोहिता देवांगन, राजकुमार देवांगन, डॉ जयलाल देवांगन, सचिन देवांगन, प्रकाश देवांगन, विरेंद्र देवांगन, गणेश देवांगन उपस्थित थे।