ग्राम दर्री (खरेंगा) में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू रहे विशेष रूप से उपस्थित
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम दर्री (खरेंगा) में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई भोथली एवं ग्राम पंचायत दर्री ग्रामीण साहू समाज दर्री( खरेंगा),परिक्षेत्र साहू समाज झिरिया ,तहसील साहू समाज धमतरी, व जिला साहू समाज धमतरी की ओर से आयोजित किया गया है। जिसमें 40 रक्तदाताओं ने रक्त किया गया रक्तदाताओं को हेलमेट , नेटबैंड इयरफोन व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमें साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू,एम आर मगर,बाल संरक्षण अघिकारी गजानंद साहू भगवताचर्या भूमिका साहू, हिरेन्द्र साहू,दर्री सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, साहू समाज परिश्रेत्रीय अघ्यक्ष डेरहू राम साहू, सचिव मिलेश साहू, कोषाध्यक्ष काशी राम साहू, ग्रामीण साहू समाज अघ्यक्ष चतुर साहू सचिव क्षेत्रपाल साहू ग्राम विकास समिति के अघ्यक्ष अशोक साहू सचिव चन्द्रमा साहू उपाध्यक्ष माखन यादव डेमन केशरिया शिवकुमार साहू बिशू चक्रधारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच शेखन साहू कार्तिक राम चोखे लाल शिवशंकर यादव एवं इस कार्य के अघिकारी डा़ं गणेश प्रसाद साहू ड़ां मंजूषा साहू एवं मानस सेवा ब्लड बैंक घमतरी के सहयोग एवं सभी युवा प्रबुद्ध जन व ग्रामवासी सहयोग से यह रक्तदान शिविर संपन्न हुआ.