Uncategorized
तहसील कार्यालय में एसीबी की दबिश, नायब तहसीलदार कार्यालय के भीतर जांच है जारी
आज धमतरी में एसीबी की टीम ने दबिश दी.शाम को पहुंची टीम द्वारा अभी भी जांच जारी है.बताया जा रहा है कि धमतरी तहसील कार्यालय में स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय में एसीबी ने छापा मारा है.और नायब तहसीलदार छीरसागर बघेल के खिलाफ जांच की जा रही है.जांच बंद कमरे में हो रही है.अधिकारियो के जांच पूरा करने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पायेगा.लेकिन बताया जा रहा है कि जमीन के एक मामले में 50 हजार की रिश्वत मामले में शिकायत मिलने पर एसीबी धमतरी पहुंची है.बता दे कि धमतरी तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत पहले भी मिलती रही है.यंहा बिना पैसे के काम नहीं होने की शिकायत लोग करते रहते हैं.