शहर के लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने ओवर हैड टैंकों की सफाई शुरू
महापौर, सभापति, आयुक्त और जल विभाग अध्यक्ष के निर्देश पर वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही सफाई
धमतरी – शहर में लोगो को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध होता रहे जिसके लिए महापौर,सभापति,आयुक्त और जल विभाग अध्यक्ष समय समय पर शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों और फिल्टर प्लांट की सफाई करवाते आ रहे हैं। खास बात ये कि इन पांच सालों में विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई के दौरान पेयजल बाधित नहीं हुआ, भले ही कम समय के लिए हो पेयजल शहर वासियों को मिलता रहा है, इसमें महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त प्रिया गोयल,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और जल विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी तारतम्य में 6 दिसम्बर से शहर की सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई शुरू की गई है,जिसमें पहले दिन इतवारी बाजार के जल घर के दोनों विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई सतगुरु सेल्स सर्विसेस रायपुर की टीम द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से कुशलता पूर्वक की गई। नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के कुशल नेतृत्व और जल अधीक्षक प्रकृति जगताप और अधिकारियों के साथ बनाया गया रूपरेखा से आज पहला दिन इतवारी बाजार जल घर का दोनों विशाल ओवर हैंड टैंक का सफाई कार्य समय से पहले कर लिया गया जिससे शाम में पेयजल बाधित नहीं हुआ और समय पर इतवारी बाजार विशाल ओवर हैंड टैंक एरिया के लोगों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया गया।निरीक्षण करने जल विभाग अध्यक्ष हाशमी पहुंचे जहां जल विभाग आफिस के लिपिक राजेंद्र यादव ,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर एवं रघुबीर ठाकुर पहलाद मंडावी,खगेश यादव,टूमन साहू आदि कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक अनिल कौशिक और सतगुरु सेल्स सर्विसेस रायपुर के नायक और उनकी टीम मौजूद थी। शनिवार की सुबह गायत्री मंदिर के पास का और सेंचुरी गार्डन के पास का विशाल ओवर हैंड टैंक की सफाई किया जाएगा।