Uncategorized

यातायात नियमो के पालन के प्रति पॉलिटेक्नीक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया मोटिवेट

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम माड़मसिल्ली भोथापारा में लगाया गया विशेष शिविर

उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने रूद्री पालिटेक्नीक कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम माड़मसिल्ली भोथापारा में लगाये गये विशेष शिविर में पहुंचकर एनएसएस छात्र-छात्राओं एवं ग्राम भोथापारा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने एवं स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला.इसी कम में मास्ट्रर ट्रेनर सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकगण को यातायात को पारिभाषित कर मैनुअल एव विद्युत ट्राफिक सिग्नल के इतिहास के बारे में जानकारी देकर ट्राफिक सिग्नल के बारे में बताया गया कि जब सिग्नल में लगे लाईट हरी हो तो इसका मतलब हमें आगे बढना है, लाईट जब पीली हो तब स्टाप लाईन में वाहन को चालू कर तैयार होना है, या आप स्टाप लाईन से आगे बढ गयें हो तो तेजगति से रोड क्रास कर लेना है, लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन में वाहन रोक कर खड़े होना है, वाहन हमेशा स्टाप लाईन पर ही खडे करे, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन ना खड़े करे यह लाईन पैदल रोड क्रास करने वाले के लिये बनाया गया है।इसी प्रकार मार्ग में चलने के नियमों से अवगत कराते हुए बताया गया कि हमेशा बांये चलना चाहिए, एक के पीछे एक कम से चलना चाहिए झुंड में नही चलना चाहिये, हमेशा सतर्क रहते हुए चलना चाहिए, मोबाईल, हेडफोन का प्रयोग नही करना चाहिए, तीन सवारी कभी भी न चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें आदि जानकारी दी गई, साथ ही दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराते हुए बताया गया कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटना तेजगति वाहन चलाने, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग करने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने, से होती है, साथ ही छात्र-छात्राओं को गोल्डन ऑवर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर, सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिलने पर हरसंभव मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाकर नेक इंसान बनने बताकर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के प्रक्रिया से अवगत कराया गया।उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं व जुर्माना राशि से अवगत कराया. उक्त कार्यक्रम में पॉलिटेक्नीक कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भोथापारा स्कूल के 150 से अधिक छात्र-छात्राऐं एवं शिक्षकगण के आर मरकाम, प्रो डडसेना एवं यातायात शाखा से सउनि भेनूराम वर्मा, आर जुनैद खान, संतोष ठाकुर उपस्थित रहें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!