मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित
धमतरी 21 दिसम्बर 2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों द्वारा अपने व् अन्य स्कुलो में जाकर दुसरे बच्चो को प्रशिक्षित किया जा रहा है, साथ ही पालको को भी जानकारी देंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 12 अप्रैल 2024 से 21 दिसंबर 2024 तक विकासखंड नगरी, धमतरी, कुरूद एवं मगरलोड के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं एवं शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे आज धमतरी के बठेना स्कूल एवं विकासखंड कुरूद के ग्राम चरमुडिया व ग्राम अंवरी के शासकीय माध्यमिक शाला तथा विकासखंड मगरलोड के भैंसमुंडी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल से कुल 175 छात्र-छात्राएं को मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभवा का हिस्सा है, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य है, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित और अभिव्यक्त करते है जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है इत्यादि की जानकारी दी गई।
बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना जैसेः- बुलइंग, हिंसा, आर्थिक परेशानी, शैक्षाणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छुट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि के बारे में बताया गया।
कलेक्टर सुश्री गांधी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व एक्टिविटीज जैसे सांप सिढी का खेल, भावना चक्र , भावनात्मक पाबंधी
सहित आत्म जागरूकता कहानी बताई जा रही है।उक्त गतिविधियों एवं खेल के माध्यम से बताया गया।