अवैध रुप से शराब ले जा रहे दो आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही,50 पौवा देशी शराब जप्त
सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर के सूचना मिली की नहर नाका शराब भट्ठी के पास हरफतराई रोड धमतरी के पास दो व्यक्ति अपने काले रंग के डीलक्स मोटर साइकिल में अवैध रूप से थैले में शराब रखकर ले जा रहे हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी ईमन सतनामी एवं प्रमोद कुमार बेर के कब्जे से प्लास्टिक झोला के अंदर 33 पौवा देशी मशाला एवं 17 पौवा प्लेन शराब कीमती 5180 रूपये,प्रयुक्त डीलक्स मोटर सायकिल कीमती 10,000 रुपये जुमला कीमती 15180 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर. दीपक साहू,आर.भूपेंद्र पदमशाली,चंदर जमदार,डायमंड यादव,मिथिलेश तिवारी,देवेंद्र ध्रुव,प्रआर.हरीश साहू, आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद,महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का योगदान रहा।