Uncategorized
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू से मिले सेमरा डी के युवा
धमतरी… सेमरा डी के युवा वर्ग जिला सांसद प्रतिनिधि व भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत सारे विषयों पर चर्चा किए साथ ही उपस्थित सभी युवा साथियों ने सेमरा डी में आयोजित कबड्डी आयोजन मे अतिथि रहने का प्रस्ताव रखे जिसको उमेश साहू ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पहुंचने की बात कही।उपस्थित युवा वर्ग ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से युवा वर्ग के लिए विशेष घोषणा पत्र तैयार करने का आग्रह भी किये जिसे सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने भाजपा घोषणा पत्र समिति तक बात पहुंचाने की बात कहें। मुलाकात करने वालों में देवानंद साहू, डोमन साहू, दीपक कौशिक ,उमेश्वर साहू, गजेंद्र साहू, डेमन निर्मलकर ,जागेश्वर, रमेश साहू, गुलशन साहू आदि थे।