श्री राम हिन्दू संगठन का हुआ विस्तार, सौंपा गया नवीन दायित्व
प्रवीण साहू, कोमल सम्भाकर ने किया नशे से दूर रह त्योहारों को हर्षो उल्लास मनाने की अपील अपील
धमतरी. धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले श्री राम हिन्दू संगठन धमतरी के संगठन विस्तार हेतु बैठक गत दिवस आहूत हुआ। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित इस बैठक में सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति रही। साथ ही साथ शहर के पूरे 40 वार्डो से आए युवाओं ने श्री राम हिन्दू संगठन का सदस्यता ग्रहण किया व पदाधिकारियों को नवीन दायित्व सौंपा गया। संगठन के कोमल संभाकर, प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी ने बताया की श्रीराम हिंदू संगठन के निर्माण से अबतक विगत वर्षो से गौ रक्षा, घर वापसी व लोगो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार कर रही है। जिसके फलस्वरूप लोग ज्यादा से ज्यादा श्री राम हिंदू संगठन का सदस्यता ग्रहण कर अपने धर्म रक्षा के लिए आगे आ रहे है और दूसरो को भी अपने धर्म के प्रति प्रेरित कर रहे है। जिले के गांवों व शहर के वार्डो में लगातार बैठकों के माध्यम से लोगों को अपने धर्म, अपने संस्कृति के लिए जन जागरूकता कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस बैठक में आगंतुक महत्वपूर्ण त्यौहार गणेशोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व नवरात्रि पर्व को बड़े धूम धाम व वृहद स्तर पे मानने पर जोर दिया गया। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।कोमल सम्भाकर ने युवाओ से अपील किया गया कि नशे से दूर रहे और त्योहारों को धूमधाम से मनाए।प्रवीण साहू ने सभी भाइयो से आगामी जन्माष्टमी दही हंडी प्रतियोगिता में भाग लेने अपील भी किया।जिसमे शानू देवांगन,नोहर मिनपाल,केशव साहू,गजेंद्र साहू,आशुतोश खरे,संजू यादव, लीकेश साहू,रत्नम सोनी,राहुल पण्डित,करना चक्रधारी।लालबग़ीचा से अध्यक्ष लक्की सगरवंशी,शितलापरा अध्यक्छ पप्पू यादव,बासपारा राजा यादव,ब्राह्मण पारा आर्यन सोनी,जोधापुर अध्यछ देव साहू,डाकबंगला मनीष साहू,अधारी नवागांव सन्तोष साहू,श्यामा प्रसाद मुखर्जी अजय साहू,दानिटोला से शुशांत साहू,बठेना से गेंदलाल साहू ,ग्राम देमार से पवन मिनपाल,शंकरदाह से गोपेश साहू,श्यामतराई से हेमराज साहू रत्नाबाँधा से अजय मिनपाल आदि लोग उपस्थित थे।को नई जिम्मेदारी मिलने पर युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया।