Uncategorized
महापौर विजय देवांगन ने बच्चों को विटामिन ’ए’ सिरप पिलाकर जिले में किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ
धमतरी. जिले में शिशु संरक्षण माह के प्रथम चरण का आयोजन आज से आगामी 29 सितम्बर तक किया जा रहा है। नगर निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन,पार्षद संजय डागौर ने आज ईतवारी बाजार धमतरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को विटामिन ’ए’ का सिरप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।