कुरूद नगर पंचायत : 64 करोड़ के 19 प्रस्ताव हुए सर्वसम्मिति से पारित
कुरूद को नगर पालिका बनाने किया गया प्रस्ताव पास

कुरुद । कुरुद नगर पंचायत परिषद की प्रथम बैठक नगर अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विकास की दिशा में कुल 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का शुभारंभ नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू सहित सभी पार्षदों को पुष्पगुच्छ भेंट से हुआ। तत्पश्चात बैठक की कार्यसूची की विधिवत शुरुआत हुई जिसमें नगर के वर्तमान ढांचे को पुन: परिभाषित करने वाले निर्णय लिए गए। प्रस्ताव पास हुए जिनमें नगर पालिका का दर्जा प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। स्थायी एवं आधुनिक निकाय भवन के लिए भूमि अधिग्रहण एवं विकास की कार्यवाही शुरू की जाएगी। पुराना नगर पंचायत भवन किराए पर देकर वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। लगभग पांच बैंकों के लिए व्यावसायिक परिसर का निर्माण कर उन्हें किराए पर दिया जाएगा। वर्ष 2025-26 के लिए आय-व्यय विवरण प्रस्तुत कर 64 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। नए बाजार में हाट बाजार हेतु पसरा लगाने, पार्किंग निर्माण, मंडी की भूमि अधिग्रहण जैसे ठोस निर्णय लिए गए। मुर्गा-मटन दुकानों को नियमानुसार बाहर स्थानांतरित करने पर भी सहमति बनी। मुक्तिधाम परिसर से पोस्टमार्टम गृह को हटाकर सिविल अस्पताल परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। भूमिहीन गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से राशि की मांग की जाएगी। नगर के सौंदर्यीकरण हेतु अतिक्रमण हटाकर चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों को विकसित किया जाएगा। नगर में सड़क निर्माण और बिजली पोल लगाने हेतु 3.50 करोड़ रूपए के टेंडर अनुमोदित किए गए। सिर्फ एक बिंदु, सब्जी मंडी स्थानांतरण का विषय चर्चा के बाद आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया है, ताकि मंडी विक्रेताओं के साथ समन्वय कर अंतिम निर्णय लिया जा सके। वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर ने भरदा मोड़ में चिकन-मटन दुकानों के लिए आरक्षित स्थल चिन्हित किए जाने पर सहमति दी। वहीं कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जब तक नया नगर पंचायत भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वर्तमान भवन में ही कार्यालय संचालन किया जाए, इस पर भी सहमति बनी। बैठक के समापन पर अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कुरुद नगर पूरे संभाग में सबसे बड़ा और सुविधायुक्त नगर है। हम सबके समन्वित प्रयासों से इसे शीघ्र ही नगर पालिका का दर्जा दिलाकर एक मॉडल टाउन के रूप में स्थापित करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहु, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, पूर्व उपाध्यक्ष मंजू साहु, पार्षदगण मनीष साहु, उत्तम साहु, रजत चन्द्राकर, उर्वशी चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, राखी यमुना चन्द्राकर, साथ ही अधिकारीगण श्री गुप्ता, इंजीनियर सिन्हा, लेखापाल सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
