समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर से हो प्रारंभ-घनाराम साहू
छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के बैनर तले किसानो की विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
छग किसान यूनियन के बैनर टेल जिलाध्यक्ष घनाराम साहू के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया .जिसमे मांग रखी गई कि किसानों की धान की समर्थन मूल्य पिछले वर्ष एक नवंबर को किया गया था जिसे इस बार राज्य सरकार दवारा 14 नवंबर को धान खरीदी की तारीख बढ़ा दिया गया है किसानों की अर्जी एवं मध्यम वैरायटी पक कर तैयार हो गया है और कटना भी चालू हो गया इस स्थिति में किसानों के पास रखने के लिए कोठी एवं ब्यारा की व्यवस्था नहीं है धान मिजाई कर रखने की समस्या हो रही है साथ ही सामने दिवाली है और दीपावली त्यौहार में किसानों को पैसों की सख्त जरूरत है अब मजबूरी वस किसान औने पौने में कोचिया या मंडी में व्यापारी के हाथों कम कीमत पर धान बेचना पड़ रहा है और अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है अतः निवेदन है कि किसान की समस्या को देखते हुए तत्काल एक नवंबर को धान खरीदा जाए।चना गेहूं एवं अन्य दलहन तिलहन की फसल रबी फसल में वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण लोगों का रुझान खेती करने में दिलचस्पी कम है अतः निवेदन है कि किसानों को अच्छा दाम मिल सके इसलिए समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की जावे।धान की 3100 रु प्रति क़्वींटल की राशि में केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई समर्थन मूल्य की राशि को जोड़ कर दिया जावे।पिछली सरकार द्वारा धान 2500 रुपए में खरीदी गई थी जिसका बोनस किसानों को नहीं मिला है जिसे दीपावली के त्यौहार में दिए जाने की मांग की गई.