दिव्यदर्शन मुनि जी म.सा. के सानिध्य में तेले, उपवास, एकासना,ब्यासना की लड़ी है निरंतर गतिमान
आज मंगलवार को शासन दीपक श्री दिव्यदर्शन मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 2 के सानिध्य में तपस्या में तेले, उपवास, एकासना,ब्यासना की लड़ी निरंतर गतिमान है एवं बड़ी तपस्या के क्रम में आज प्रत्याख्यान हुए.मासखमन की ओर अग्रसर तपस्वी महेश कोटड़िया 28,कमलेश कोटडिया 28, स्वरूप कोटड़िया 27,श्रीमती स्वीटी कोटड़िया 25,कु. पूजा लूनिया 27,हर्ष पारख 23,कु. गुण कवाड़ 10,श्रीमती बबिता बुरड़ 17,श्रीमती आशा सांखला 13, संकेत लुनावत 7,लीलम सुराना 5,मनीष बाफना 5 और भी अन्य कई गुप्त तपस्या निरंतर गतिमान है.
*इनकी तपस्या हो चुकी है पूर्ण*
लीलम सुराना 11तपस्या,आशीष मिन्नी 8 तपस्या,प्रियेश बाफना 15 तपस्या,मनीष पींचा 15 तपस्या पूर्ण,कु. भूमि बोहरा 11 तपस्या,श्रीमती कीर्ति सांखला 8 तपस्या,श्रीमती पुष्पा ओस्तवाल 8 तपस्या,कु .परी कोटड़िया 11तपस्या,चंदाबाई ललवानी 11 तपस्या,आस्था लूनिया 18,
गुंजन नाहर 8 तपस्या,काजल नाहर 9 तपस्या,अभिषेक संकलेचा 9 तपस्याश्रीमती चंचल लोढ़ा 9 तपस्या पूर्ण,रिंकू कवाड़ 5 तपस्या,और भी कई तेले संपन्न हो चुके है. बता दे कि नित्य प्रतिदिन भाइयों का संवर स्थानक भवन में चल रहा है.